अमेरिकी शुल्क से सबसे ज्यादा असर होगा डेयरी-बेकरी और समुद्री उत्पादों के निर्यात पर
अमेरिका की नयी नीति के तहत भारत के सामानों के आयात पर 26% का भारी-भरकम शुल्क लगा है। उद्योग संगठन फिक्की के अनुसार इससे भारतीय निर्यात को कहीं फायदा और कहीं नुकसान हो सकता है।