येस बैंक पर लगा बाजार से जानकारी छुपाने का आरोप, सेबी ने शुरू की जाँच
बुरे दौर से बाहर आने की जी तोड़ कोशिश कर रहे निजी क्षेत्र के येस बैंक को अब बाजार नियामक की जाँच का सामना करना पड़ रहा है। येस बैंक ने जापान के सुमितोमा मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसबीएमसी) के साथ हिस्सेदारी बेचने का सौदा किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक बैंक ने इस सौदे से संबंधित जानकारी समय से नहीं दी, जिससे उसके सूचीबद्धता नियम का उल्लंघन होता है।