
केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी एमसीएलआर में संशोधन किया है।
07 मार्च से प्रभावी नयी दरों में बैंक की ओवर्नाइट के लिए 8.20%, एक महीने के लिए 8.25%, 3 महीनों के लिए 8.30%, छ: महीनों के लिए 8.40% और एक साल की अवधि के लिए 8.45% एमसीएलआर होगी।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 291.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 292.00 रुपये पर खुल कर करीब साढ़े 9 बजे सपाट 291.05 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment