शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जेएम फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा और ऐक्सिस बैंक

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें जेएम फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।

जेएम फाइनेंशियल - कंपनी प्रतिभूतियों के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एलटी फूड्स - एलटी फूड्स का क्यूआईपी 79.13 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के साथ खुला।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक और वित्त जुटाने पर 22 दिसंबर को विचार करेगा।
भारती एयरटेल - एयरटेल ने एनपीसीआई से कहा कि यह मूल खातों को 190 करोड़ करोड़ की सब्सिडी लौटायेगी।
गाँधी स्पेशल ट्यूब्स - कंपनी ने 8.80 लाख शेयरों का वापस खरीद के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।
कामत होटल्स - सर्वोच्च न्यायालय ने ऑर्किड होटल के साथ विवाद में "ऑर्किड" शब्द के उपयोगकर्ता के रूप में कामत होटल के पक्ष में फैसला दिया।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी को ओमेप्राजॉल मैगनीशियम ओरल गोलियों के लिए यूएसएफडीए से स्वीकृति मिली।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने ईएसओपी के तहत 2 रुपये प्रति के 2,32,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख