
सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) तीन दशक के अंतराल के बाद तलछटी बेसिन खोलेगी।
भारत का आठवाँ तलछटी बेसिन कच्छ, गुजरात में होगा। इससे पहले देश के 7 में 6 बेसिनों को खोला हुआ है। 1985 में मिला कावेरी बेसिन अंतिम था। कंपनी ने कच्छ की खाड़ी में महत्वपूर्ण प्राकृतिक गैस ढूँढी है, जिसके लिए कंपनी की अगले 2-3 सालों में उत्पादन की योजना है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 197.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 198.50 रुपये पर खुला और 199.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.13% की हल्की गिरावट के साथ 197.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment