एमऐंडएंड (M&M) का दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा
महिंद्रा एंड महिंद्रा का कंसोलिडेटेड मुनाफे में 44 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एमऐंडएंड (M&M) का मुनाफा दूसरी तिमाही में बढ़कर 2773 करोड़ रुपये हो गया है। ऑटोमोटिव ऐंड फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन के कारण मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है।