एंजेल वन को पसंद है पेटीएम आईपीओ (PayTM IPO), आवेदन करने की सलाह - ज्योति रॉय से बातचीत
पेटीएम के नाम से लोकप्रिय वन97 कम्युनिकेशंस के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के दूसरे दिन दोपहर सवा दो बजे तक संस्थागत कोटे में 29%, गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे में केवल 3%, खुदरा निवेशकों के कोटे में 109% और कुल मिला कर 37% आवेदन आ चुके हैं।