अगले तीन साल में AI में करेगी 1 अरब डॉलर का निवेश करेगा Wipro, स्टॉक फिसला
विप्रो (Wipro Ltd) अगले तीन वर्षों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी और विप्रो एआई 360 लॉन्च करेगी। इसके बारे में कहा गया है कि यह एक एंड-टू-एंड इनोवेशन इकोसिस्टम बनाएगा, जिसमें जिम्मेदार एआई मूल में होगा।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (12 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals Ltd), सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च (Sun Pharma Advanced Research Ltd), सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions Ltd), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India Ltd) और रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।