RBI ने HDFC लाइफ, HDFC Ergo में हिस्सेदारी 50% से अधिक करने की अनुमति दी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) को उनकी विलय प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए नियामकीय राहत दी है। यह विलय प्रक्रिया इस साल जुलाई तक समाप्त हो जायेगी।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries), कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal), वोल्टास (Voltas), सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) और इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।