डीमर्जर के बाद एनएमडीसी की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 38 रुपये प्रति शेयर पर हुई लिस्ट
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) ने डीमर्जर के बाद शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। यह कंपनी सोमवार (20 फरवारी) को इस्पात कारोबार के अलग होने के बाद बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) सूचीबद्ध हो गयी। कंपनी का स्टॉक 37.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (20 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet), जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless), सीएंट (Cyient), सीएट (Ceat) और अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।