ट्रंप के ऑटो टैरिफ से हिल सकता है दुनिया का ऑटो बाजार, भारतीय उद्योग भी आ सकते हैं चपेट में
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से डॉनल्ड ट्रंप की दबंगई जारी है। उन्होंने अमेरिका में आयात होने वाली कारों और छोटे ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ अभी लगने वाले टैक्स के अतिरिक्त होगा। ट्रंप के आदेश के मुताबिक ये शुल्क 2 अप्रैल से लागू हो जायेगा। वहीं, कनाडा और मैक्सिको के साथ हुए करार के तहत आने वाली गाड़ियों पर टैक्स नहीं लगेगा लेकिन अगर उनमें इस्तेमाल कोई पार्ट अमेरिका से बाहर बना है तो उस पर 25% का टैरिफ लगेगा।