इंडिया सीमेंट्स और टाटा केमिकल्स खरीदें, अपोलो टायर्स बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (24 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में इंडिया सीमेंट्स (India Cements) और टाटा केमिल्स (Tata Chemicals) के शेयर खरीदने, जबकि अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है।