शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के मुनाफे में चौथी तिमाही में 34 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 38.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 51.85 करोड़ रुपये हो गया है। कंसोलिडेटेड आधार पर
कंपनी की आय 1334 करोड़ रुपये से बढ़कर 1490 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।कंपनी की आय में 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 कंपनी का कामकाजी मुनाफा 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 86 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 4.73% से बढ़कर 5.7% हो गया है। कंपनी ने बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड से फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। कंपनी का खर्च भी 1,299.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,442.73 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंज्यूमर प्रोडक्ट सेगमेंट से आय में 8.64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय 907.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 986.53 करोड़ रुपये हो गई है। लाइटिंग सॉल्यूशंस सेगमेंट से आय 302.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 305.44 करोड़ रुपये हो गई है।वहीं इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानी ईपीसी (EPC) से आय 59.75 फीसदी बढ़कर 198.14 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के मुनाफे में 73.77 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 216.19 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं पिछले वित्त वर्ष यानी 2022 में यह 124.41 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अनसिक्योर्ड नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स या कमर्शियल पेपर के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने मंजूरी दी है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.86% चढ़ कर 1212.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 23 मई,2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"