शेयर मंथन में खोजें

बाजार में नयी चाल, निफ्टी (Nifty) के लक्ष्य 8225, 8360 : इडेलवाइज

इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) का मानना है कि भारतीय बाजार अपने ठहराव के दौर से बाहर आ गया है और एक नयी तेज चाल पकड़ ली है। इसने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी अपने सिकुड़ते त्रिभुज (ट्राइऐंगल) जैसी संरचना से बाहर निकला है और साथ ही इसने 8055 को पार करके एक तेज हेड ऐंड शोल्डर संरचना में नयी चाल शुरू की है। इडेलवाइज का कहना है कि इस संरचना का संकोची लक्ष्य 8225 का बनता है, जो संयोग से 25 अगस्त को बने मंद अंतराल (बियरिश गैप) के पास ही है। निफ्टी ने नये हफ्ते की शुरुआत 2.12% की जोरदार तेजी के साथ की है और इसने 8100 के स्तर को फिर से पा लिया है। सोमवार को एक तेज अंतराल (बुलिश गैप) के साथ शुरुआत करने के बाद निफ्टी ने लगातार मजबूती जारी रखी। 
दैनिक चार्ट पर मोमेंटम ऑसिलेटर तेजी का रुझान दिखाने लगे हैं, जबकि घंटेवार चार्ट पर ये हद से ज्यादा खरीदारी (ओवरबॉट) की स्थिति में आ गये हैं। इडेलवाइज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह नयी चाल शुरू हो जाने के मद्देनजर बाजार में अब तेजी का ही नजरिया रखना चाहिए। इस नयी चाल के लक्ष्य 8225 और उसके बाद 8360 के हैं और 12 दिनों का एसएमए (7905) कट जाने पर ही यह चाल खतरे में होगी। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"