वित्त वर्ष 2018-19 का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के शानदार रहा, जिसमें दोनों प्रमुख सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।
आज फार्मा, ऑटो, आईटी और इन्फ्रा शेयरों ने सूचकांकों को ऊपर चढ़ाया। वहीं अंतिम घंटे में बैंक निफ्टी ने भी अच्छी वापसी, जिससे निवेशकों के मनोबल को बढ़ावा मिला।
आज बीएसई सेंसेक्स 32,968.68 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,030.87 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,289.34 के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 286.68 अंक या 0.87% की बढ़ोतरी के साथ 33,255.36 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,113.70 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,151.65 पर खुल कर 98.10 अंक या 0.97% की मजबूती के साथ 10,211.80 अंकों पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,220.10 और निचला स्तर 10,127.75 का रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 1.40% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.35% का इजाफा हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.40% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 26 शेयर हरे और शेष 5 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक में 4.65%, अदाणी पोर्ट्स में 4.55%, टाटा मोटर्स में 3.47%, विप्रो में 2.95%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.68% और एशियन पेंट्स में 2.54% की तेजी रही। गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा 5.93%, ऐक्सिस बैंक में 2.20%, कोल इंडिया में 2.01%, एसबीआई में 1.52% और भारती एयरटेल में 1.12% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 39 शेयरों में मजबूती के अलावा 11 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment