शेयर मंथन में खोजें

येस बैंक पर लगा बाजार से जानकारी छुपाने का आरोप, सेबी ने शुरू की जाँच

बुरे दौर से बाहर आने की जी तोड़ कोशिश कर रहे निजी क्षेत्र के येस बैंक को अब बाजार नियामक की जाँच का सामना करना पड़ रहा है। येस बैंक ने जापान के सुमितोमा मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसबीएमसी) के साथ हिस्सेदारी बेचने का सौदा किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक बैंक ने इस सौदे से संबंधित जानकारी समय से नहीं दी, जिससे उसके सूचीबद्धता नियम का उल्लंघन होता है।

येस बैंक और एसबीएमसी के बीच सौदे की खबरें 6 मई को सामने आयीं, जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी। हालाँकि बैंक ने उस दिन सौदे संबंधी खबरों को अटकल और तथ्यात्मक रूप से गलत बताकर खारित कर दिया था। मगर इसके तीन दिन बाद यानी 9 मई को बैंक ने एसबीएमसी के साथ शेयर खरीद समझौता होने की जानकारी दी। मामले से जुड़ सूत्र का कहना है कि इस तरह के मामलों में इनवेस्टमेंट बैंकर और कानूनी सलाहकार समय से पहले सौदे की जानकारी साझा करने से मना करते हैं। 

बाजार नियामक की जाँच का विषय यह है कि बैंक को 6 मई को सौदे की जानकारी थी या नहीं। अगर उसे इस संबंध में जानकारी थी, तो ये सेबी के बाजार अफवाह सत्यापन नियमों का उल्लंघन है, जिसके तहत चल रहे सौदों का सही खुलासा करना अनिवार्य है। ये मूल्य संवेदनशील जानकारी थी और इससे शेयर के भाव तकरीबन 15% का फर्क पड़ा। अर्थात इस जानकारी का निवेशकों पर स्पष्ट असर पड़ा है। बाजार नियामक का ऐसे मामलों में सख्त रुख है। 

दरअसल, येस बैंक के करीब 63 लाख खुदरा निवेशक हैं, अत: यह एक उच्च खुदरा होल्डिंग वाला स्टॉक है और ये कंपनी में हिस्सेदारी बेचने या खरीदने की खबरों पर बेहद संवेदनशील होता है। 6 मई को सौदे की खबरें आने के बाद येस बैंक के शेयरों में 9% की उछाल दर्ज की गयी थी, इसलिए ये मामला और भी संवेदनशील हो गया है। सेबी का मानना है कि बैंक ने सौदे के समय को लेकर बाजार को गुमराह किया और इससे शेयरों के भाव में तेज हलचल देखने को मिली।

बैंक का बाजार पूँजीकरण 67.41 हजार करोड़ रुपये का है। इसने 9 मई को बाजार बंद होने के बाद सौदे की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज की दी थी। इसके बाद मंगलवार को इसके शेयर में 2.72% की तेजी के साथ 21.53 रुपये पर बंद हुए थे और बीते 5 दिनों में इसके शेयर में 18.89% की उछाल आ चुकी है। येस बैंक के शेयर शुक्रवार को 11.30 बजे के आसपास एनएसई पर 1.30% की बढ़त के साथ 21.79 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 

एसबीएमसी के साथ हुए सौदे के मुताबिक इसने येस बैंक से 20% हिस्सेदारी खरीदी है। इसमें एसबीआई बैंक के 413 करोड़ शेयर शामिल हैं, जो कुल इक्विटी का 13.9% है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी अपनी-अपनी क्रमश: 1.9%, 1.7% और 0.8% हिस्सेदारी बेचेंगे। 

(शेयर मंथन, 16 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"