TVS Supply Chain Solutions की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, 5% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions Ltd) की बुधवार (23 अगस्त) को शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत देखने को मिली। कंपनी के शेयर 197 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 5% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। यह बीएसई पर 206.30 रुपये और एनएसई पर 207.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।