जनवरी में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 5.6% बढ़ी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में जनवरी महीने में 5.6% बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। जनवरी 2008 के 63,459 कारों की तुलना में जनवरी 2009 में कंपनी ने 67,005 कारें बेची हैं। जनवरी 2009 में इसने 4774 कारों का निर्यात किया है। कुल मिला कर जनवरी में कंपनी ने 71,779 कारों की बिक्री की है। हालाँकि इस दौरान घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की सी सेगमेंट कारों की बिक्री में 12.4% की गिरावट आयी है, लेकिन इसके लिए उत्साहजनक बात यह है कि ए-3 सेगमेंट कारों की बिक्री में 124.2% की बढ़त दर्ज की गयी है।