टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में स्थिर प्रदर्शन, जेएलआर के लिए व्यापार समझौते से राहत
भारत की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में स्थिर वित्तीय प्रदर्शन किया। इस अवधि में कंपनी की समेकित आधार पर बिक्री 1.2 लाख करोड़ रुपये रही। साल भर पहले की तुलना में यह लगभग स्थिर है। इस दौरान कंपनी की कर कटौती से पूर्व लाभ (एबिटा) 18,864 करोड़ रुपये रहा और एबिटा मार्जिन 15.8% पर पहुँच गया। यह पिछली तिमाही की तुलना में लगभग 190 आधार अंक ज्यादा है।