
ये बात कोई नयी नहीं है कि देश की प्रमुख सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी एनएसडीएल प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में कंपनी ने जुलाई 2023 में अपना ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी को भेजा था और अक्टूबर 2024 में सेबी ने मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन अब एनएसडीएल ने अपने डीएचपी में नया अपडेट जमा किया है।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) निवेशकों को डिपॉजिटरी सेवाएँ देने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) का नया अपडेट प्रस्तुत किया है। कंपनी ने इसमें अपने आईपीओ का आकार घटाने की जानकारी दी है। इस आईपीओ के जरिये जहाँ पहले कंपनी 5.72 करोड़ शेयरों की पेशकश करने वाली थी, वहीं अब इसे घटाकर 5.01 करोड़ शेयरों की पेशकश की जायेगी।
एनएसडीएल की इस जानकारी के बाद इसके आईपीओ का इंतजार जल्द खत्म होता लग रहा है। एनएसडीएल इसमें शामिल कंपनियों की संख्या, सक्रिय प्रतिभूतियाँ, डीमैट व्यवस्था वॉल्यूम में बाजार हिस्सेदारी और कस्टडी में मौजूद परिसंपत्तियों के मूल्य के मामले में अव्वल है। सेबी ने इसे अक्टूबर 2024 में ही आईपीओ के लिए मंजूरी दे दी थी। कंपनी के आईपीओ में सिर्फ मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बाजार में बेचेंगे, यानी ये निर्गम ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा और इसके लिए कंपनी नये शेयर की पेशकश नहीं करेगी।
पहले कयास लगाये जा रहे थे एनएसडीएल का आईपीओ जुलाई 2025 में खुलेगा, लेकिन कंपनी के ताजा अपडेट के बाद इसके जल्द खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी की प्रतिद्वंद्वी डिपॉजिटरी कंपनी सीडीएसएल 2017 में अपना आईपीओ लॉन्च कर चुकी है।
(शेयर मंथन, 21 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)