शेयर मंथन में खोजें

इन्फोसिस शेयरों में उत्साह की वजह और आगे की तस्वीर क्या होगी?

इन्फोसिस के नतीजों के बाद IT सेक्टर में जो उत्साह देखने को मिला, उसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी की ग्रोथ गाइडेंस रही।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि मैनेजमेंट ने पूरे साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक को बढ़ाकर करीब 3-3.5% (या 3.75% तक) का रेंज दिया, जो बाजार को साफ तौर पर पसंद आया। खास बात यह है कि यह अपवर्ड रिवीजन ऐसे समय पर आया है जब IT कंपनियों के नतीजों से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। इसी वजह से बाजार इसे इस संकेत के तौर पर पढ़ रहा है कि Infosys में अब रेवेन्यू विज़िबिलिटी बेहतर होती दिख रही है, और यही फैक्टर सेंटिमेंट को पॉजिटिव बना रहा है। 

हालांकि, इसी पॉजिटिविटी के साथ एक हल्का सा कंसर्न भी जुड़ा हुआ है। पिछले कुछ क्वार्टर में Infosys ने पहले डाउनवर्ड रिवीजन किया और अब अपवर्ड रिवीजन कर रहा है, जिससे प्रेडिक्टेबिलिटी को लेकर थोड़ा सा सवाल खड़ा होता है। यानी, कंपनी की दिशा फिलहाल सही लग रही है, लेकिन बार-बार गाइडेंस में बदलाव निवेशकों के दिमाग में एक शैडो जरूर डाल देता है। इसके अलावा, फंडामेंटल्स में कोई बड़ा नेगेटिव नहीं दिखता और चीजों को “ब्लैक एंड व्हाइट” में देखा जाए तो मैनेजमेंट का कॉन्फिडेंस बाजार को भरोसा दे रहा है।

वैल्यूएशन के लिहाज से Infosys अभी करीब 23–24 गुना अर्निंग्स पर ट्रेड कर रहा है। कंफर्ट ज़ोन आमतौर पर 20-21 के आसपास माना जाता है, लेकिन मौजूदा लेवल पर भी डाउनसाइड बहुत ज्यादा खुलता हुआ नहीं दिखता। टेक्निकल और वैल्यूएशन दोनों को मिलाकर देखा जाए तो 1470 के नीचे जाना एक नेगेटिव सिग्नल होगा। वीकली चार्ट पर एक तरह का हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न बनता दिख रहा है, जहां लेफ्ट शोल्डर और हेड के बाद राइट शोल्डर अभी तक हेल्दी लग रहा है। जब तक यह राइट शोल्डर कंट्रोल में है और शेयर 1470 के ऊपर बना रहता है, तब तक करेक्शन को नॉर्मल माना जा सकता है और ट्रेंड को पूरी तरह खराब नहीं कहा जाएगा।

इन्फोसिस के नतीजे बाजार के लिए राहत देने वाले रहे हैं। ग्रोथ गाइडेंस में सुधार ने IT सेक्टर को सपोर्ट दिया है, लेकिन निवेशकों को आगे भी गाइडेंस की स्थिरता, वैल्यूएशन और अहम टेक्निकल लेवल्स पर नजर बनाए रखनी होगी।

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख