शेयर मंथन में खोजें

Va Tech Wabag को Chennai Metro Water से मिला 4,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर

जल संबंधित तकनीक विकसित करने वाली कंपनी वीए टेक वाबाग (Va Tech Wabag) को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (CMWSSB) से लगभग 4,400 करोड़ रुपये का डिजाइन, निर्माण, संचालन (DBO) ऑर्डर मिला है। इसके तहत उसे 40 करोड़ लीटर प्रति दिन (MLD) समुद्री जल रिवर्स ऑस्मोसिस (SWRO) के लिए विलवणीकरण संयंत्र का निर्माण करना है।

इस परियोजना को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा वित्त पोषित किया गया है और इसका उद्देश्य विलवणीकरण के रूप में पीने के पानी के स्थिर स्रोत के माध्यम से चेन्नई की जल सुरक्षा में सुधार करना है।

यह परियोजना वाबाग द्वारा मेटिटो ओवरसीज लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम में निष्पादित की जाएगी। एक बार पूरा होने के बाद, परियोजना दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सबसे बड़ा विलवणीकरण संयंत्र होगा।
इंडिया क्लस्टर के सीईओ शैलेश कुमार ने कहा कि वाबाग के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। वाबाग दो दशकों से अधिक समय से सीएमडब्ल्यूएसएसबी से जुड़े हुए हैं। इस परियोजना से चेन्नई को "भारत की विलवणीकरण राजधानी" बनने का मौका मिल सकता है।

400 एमएलडी एसडब्ल्यूआरओ विलवणीकरण संयंत्र के साथ, वाबाग चेन्नई में विलवणीकरण इकाइयों के माध्यम से लगभग 70 प्रतिशत जल उत्पादन के लिए जिम्मेदार होगा। वीए टेक वाबाग भारत की सबसे बड़ी जल उपचार कंपनी है और 1995 से 1,400 से अधिक परियोजनाओं को पूरा कर चुकी है।

(शेयर मंथन, 31 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"