सेंसेक्स 6 अंक चढ़ा, निफ्टी 18 अंक ऊपर
भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 6 अंकों की मजबूती के साथ 9,329 पर रहा। निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ 2,846 पर बंद हुआ। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सुबह भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स गिरावट और निफ्टी मजबूती के साथ खुले और दिनभर उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा। कभी बाजार में गिरावट आती, तो कभी मामूली उछाल दिखती। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 0.06% की हल्की बढ़त दर्ज कर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.55% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.137% की मामूली मजबूती आयी। रियल्टी सूचकांक में 2%, धातु सूचकांक में 1.8%, तेल-गैस सूचकांक में 1.5% और कैपिटल गुड्स सूचकांक में 1.3% की मजबूती आयी। बीएसई में पीएसयू, पावर, टीईसीके और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में हल्की की तेजी रही। आज एफएमसीजी, ऑटो, हेल्थकेयर, आईटी और बैंकिंग सूचकांक में गिरावट रही।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
मौजूदा भाव- 462 रुपये
इलाहाबाद बैंक के लाभ में 1% की वृद्धि हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 369.47 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 365.05 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में बैंक को 2306.45 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 1956.41 करोड़ रुपये थी।