ठंडी हुई कच्चे तेल की उबाल, इजरायल-ईरान युद्धविराम की खबर से औंधे मुंह गिरे भाव
कच्चे तेल के भाव भारी उठापटक के बाद मंगलवार (24 जून) को एक बार फिर टूट गये। इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की खबर से पश्चिम एशिया में कई दिनों से बनी तनाव की स्थिति सामान्य हुई है। इसने कच्चे तेल में उबाल को ठंडा कर दिया। इसके चलते मंगलवार की सुबह कच्चे तेल की कीमतें फिर से 65 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गयीं।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.