शेयर मंथन में खोजें

विजय माल्या ने की बैंकों का 100% प्रिंसिपल ऋण चुकाने की पेशकश

लंदन में अपनी प्रत्यर्पण के लिए चल रही सुनवाई से पांच दिन पहले, शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को ट्वीट्स करते हुए कहा कि हमने 100% प्रिंसिपल ऋण को अपनी अब-निष्क्रिय एयरलाइन किंगफिशर के खिलाफ बैंकों को बकाया देने का प्रस्ताव दिया और कहा कि उनके खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं।


लंदन की अदालत में माल्या के प्रत्यर्पण पर सितंबर में सुनवाई समाप्त हो गयी थी, जिस पर 10 दिसंबर को फैसला आना है।
माल्या ने ट्विटर पर लिखा, "राजनीतिज्ञ और मीडिया लगातार मेरे बारे में भगोड़ा और डिफॉल्टर होने के बारे में जोरशोर से बात कर रहे हैं कि पीएसयू बैंकों के पैसे लेकर भाग गया है। यह सब झूठा है। मेरे बारे में अच्छी बातें क्यों नहीं की जाती हैं और उसी तरह से मेरे व्यापक सेटिलमेंट के बारे में एक ही जोरदार तरीके से शोर क्यों नहीं किया जाता है, जो मैंने कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष निपटारे प्रस्ताव दिया है। दुखद।" (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख