शेयर मंथन में खोजें

आज की दस बड़ी खबरें, जिन पर बनी रही नजर

1- सुप्रीम कोर्ट ने कहा राजीव कुमार सीबीआई के साथ सहयोग करें


सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से कहा है कि वो शारदा चिट फ़ंड घोटाले की जाँच कर रही सीबीआई के साथ सहयोग करें।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि सीबीआई न ही बल प्रयोग करेगी और न ही पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को गिरफ़्तार कर सकती है। वो केवल उनसे पूछताछ कर सकती है। शिलॉंग स्थित सीबीआई दफ़्तर में पूछताछ के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।
2- किंगफिशर के मालिक विजय माल्या को भारत भेजने का रास्ता साफ
किंगफिशर के मालिक विजय माल्या को भारत भेजने को लेकर दाखिल याचिका को ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में उनके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ होता दिख रहा है। हालांकि, अभी भी इसमें कई पेंच हैं। वे अभी इसके खिलाफ वहाँ के हाईकोर्ट में अपील भी कर सकते हैं।
3- विपक्ष की मांग- लोकसभा चुनाव में वीवीपीएटी (VVPAT)से मिलाये जायें 50% ईवीएम (EVM) के नतीजे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग (EC)से लोकसभा चुनाव में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPATs)से ईवीएम के नतीजे मिलाए जायें। विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस कवायद से यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नतीजों की घोषणा से पहले ईवीएम के 50% नतीजों को वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल से मिलाया जा सके और क्रॉसचेक किया जा सकें।
4- प्रियंका गांधी ने संभाली चुनावी कमान, राहुल सहित कई नेताओं के साथ की बैठक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को विदेश से भारत लौट आईं। वह अपनी बेटी इलाह का इलाज कराने के लिए अमेरिका गई थीं। पहले वह एक फरवरी को लौटने वाली थी लेकिन इलाज में देरी के चलते उनके आने में देरी हुई। प्रियंका को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का महासचिव बनाया गया है।
5- शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, 'चुनाव के लिए कोलकाता में रची गई साजिश'
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और सीबीआई के बीच उठे विवाद पर शिवसेना ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा पाने के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश थी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि कोलकाता में जो कुछ भी हो रहा है उससे 'लोकतंत्र को खतरा' है।
6- गोवा के उपसभापति बोले- पर्रिकर के न रहने पर उपजेगा राजनीतिक संकट
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा कि पर्रिकर भगवान के आशीर्वाद से ही जी रहे हैं, जिस दिन पर्रिकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे या उन्हें कुछ हो जाएगा। उस दिन गोवा में राजनीतिक संकट आ जाएगा।
7- मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मिले जदयू (JDU)नेता प्रशांत किशोर
भाजपा और शिवसेना के तल्ख होते रिश्तों के बीच मंगलवार को एनडीए गठबंधन में शामिल जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मातोश्री जाकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने दोनों के बीच बैठक की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह महज औपचारिक और गैर-राजनीतिक मुलाकात थी।
8- दीपक तलवार का दावा- किडनैप करके लाया गया भारत
कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार ने खुद को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। कोर्ट में उनकी तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि तलवार को प्रत्यर्पित नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि तलवार को दुबई से किडनैप करके भारत लाया गया है। तलवार की इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है।
9- USA के बाद अब श्रीलंका में 73 भारतीय छात्र गिरफ्तार
अमेरिका के बाद अब श्रीलंका में भी वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 73 भारतीय छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इमिग्रेशन ऐंड एमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भारतीय मूल के 73 लोगों को मतुगामा की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया। वे वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी वहां रह रहे थे।
10- अभिषेक बच्चन के जन्मदिन को ऐश्वर्या ने बनाया बेहद खास
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन काफी खुश हैं। अभिषेक के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन को उनके जन्मदिन के मौके पर विश किया है। बीती रात ही ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी थी। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख