Johnson & Johnson की टीबी की दवा का पेटेंट हुआ खारिज
भारतीय पेटेंट कार्यालय (Indian Patent Office) ने अमेरिकी दवा कंपनी Johnson & Johnson के तपेदिक (Tuberculosis) के एक प्रमुख उपचार पर अपने पेटेंट का विस्तार करने के आवेदन को खारिज कर दिया। इस कदम से स्थानीय कंपनियों को सस्ता जेनेरिक संस्करण बनाने की अनुमति मिल गई।