इकलर्क्स सर्विसेज (Eclerx Services) ने 28 अक्तूबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 14 अक्तूबर को हुई अपनी बैठक में 28 अक्तूबर को शेयरों की वापस खरीद के लिए तय किया है। 
बीएसई में इकलर्क्स सर्विसेज के शेयर ने शुक्रवार के 1,518.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले जोरदार बढ़त के साथ 1,599.00 रुपये पर खुला, जो आज के कारोबार में इसका उच्च स्तर भी रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,775.00 रुपये और निचला स्तर 1,190.00 रुपये रहा है। बढ़त के साथ कारोबार करते हुए लगभग 2.30 बजे इकलर्क्स सर्विसेज के शेयर में 21.55 रुपये या 1.42% की बढ़त के साथ 1,540.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment