
ओएनजीसी (ONGC) की विदेशी शाखा ओएनजीसी विदेश ने नामीबिया के एक तेल ब्लॉक में 30% हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने यह खरीदारी सौदा ब्रिटेन के टुलॉ ऑयल से किया है। हालाँकि नामीबियन पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस की बाकी 65% हिस्सेदारी टुलॉ ऑयल के पास होने कारण वही इसकी संचलाक भी रहेगी। बीएसई में सोमवार को ओएनजीसी का शेयर 159.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़त के साथ 159.90 रुपये पर खुला। करीब 2.30 बजे कंपनी का शेयर 1.45 रुपये या 0.91% की बढ़त के साथ 160.50 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)
Add comment