शेयर मंथन में खोजें

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software) के शेयर में इस कारण आयी मजबूती

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software) ने आज अपने 1 महीने के उच्च स्तर को छुआ।

कंपनी के शेयर में मजबूती पुरस्कार विजेता गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टैब कैपिटल द्वारा न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के क्लाउड आधारित ऋण सॉल्युशन फिनएनवन नियो क्लाउड को चुनने के कारण आयी है। टैब कैपिटल इस सॉल्युशन को अपने ऋण व्यापार को शुरू से अंत तक डिजिटलीकरण प्रदान करने के लिए लागू करेगी।
बीएसई में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का शेयर बुधवार को 290.95 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 291.60 रुपये पर खुला और 298.3 रुपये के 1 महीने के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर में 5.10 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 296.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख