मेतास इन्फ्रा की ऊपरी सर्किट की तिकड़ी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार तेईस कारोबारी सत्रों में निचला सर्किट छूने के बाद मेतास इन्फ्रा के शेयर ने आज लगातार तीसरे दिन ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में आज शुक्रवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव 5% चढ़ कर 59.90 रुपये तक चला गया। खबर है कि हैदराबाद स्थित कुछ कंपनियाँ मेतास इन्फ्रा को हासिल करने की होड़ में आगे चल रही हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में उछाल दिख रही है। कल के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में 50% से अधिक की बढ़त आयी थी। आज के कारोबार में एक समय 92.80 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.44 बजे करीब 11% की उछाल के साथ 87.50 रुपये पर है।
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा ने इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद (बाय-बैक) की नयी योजना की घोषणा की है। कंपनी ने बाय-बैक के लिए 700 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं और बाय-बैक किये जाने वाले शेयरों के लिए 700 रुपये की अधिकतम कीमत तय की है।
राजीव रंजन झा
पटनी कंप्यूटर के मुनाफे में 20% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा दिसंबर 2008 की चौथी तिमाही में 68.66 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले दिसंबर 2007 की इसी तिमाही में यह 85.90 करोड़ रुपये था। हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी बढ़ी है। साल 2008 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 453.20 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 328.47 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने साल 2008 के लिए 150% यानी 3 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में पिरामल हेल्थकेयर के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। आज के कारोबार में 203.80 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.21 बजे करीब 8.66% की उछाल के साथ 198.95 रुपये पर है। खबर है कि ग्लैक्सोस्मिथलाइन और फाइजर सहित कई दवा कंपनियाँ पिरामल को हासिल करने की होड़ में हैं।