नहीं रहे पेपरफ्राई के सह-संस्थापक अंबरीश मूर्ति, दिल का दौरा पड़ने से निधन
पेपरफ्राई के सह-संस्थापक अंबरीश मूर्ति का लेह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर के एक अन्य सह-संस्थापक आशीष शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वह 51 वर्ष के थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, मेंटर, भाई, सोलमेट @AmbareeshMurty अब नहीं रहे। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (08 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation Ltd), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India Ltd), मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट (Max Healthcare Institute Ltd), सीएंट (Cyient Ltd) और डिविस लैबोरेट्रीज (Divi’s Laboratories Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।