बाजार गैर-दिशात्मक, सीमित दायरे में कारोबार होने के संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों में सीमित दायरे में गतिविधि देखने को मिली। निफ्टी 70 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 260 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।