बैंक ऑफ इंडिया का कंजंप्शन पर नया फंड, नितिन गोसर ने बताया- कैसे करेंगे निवेश!
बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने हाल ही में अपना नया फंड ऑफर पेश किया है, जो उपभोग विषय (कंजंप्शन थीम) पर आधारित है। यह फंड ऑफर ऐसे समय खुला है, जब उपभोग क्षेत्र सुस्ती से गुजर रहा है। इस नये फंड का नाम है ‘बैंक ऑफ इंडिया कंजंप्शन फंड’।