अंतरिम बजट ने चिंताएँ बढ़ायीं, दिया कुछ खास नहीं
अंतरिम बजट 2009-10 ने उद्योग जगत और शेयर बाजार को निराश किया है। हालाँकि यह अंतरिम बजट था जिसमें आम तौर पर बड़ी घोषणाएँ नहीं की जाती हैं, लेकिन मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार से एक राहत योजना की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन इस अंतरिम बजट में ऐसा कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद लगायी जा सके। अब उद्योग जगत इस बात से चिंतित है कि चुनावी दौर शुरू होने की वजह से अगले 3-4 महीनों तक केंद्र सरकार से कोई नीतिगत मदद नहीं मिल सकेगी।
राजीव रंजन झा
देवेन चोकसी, एमडी, केआर चोकसी सिक्योरिटीज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। कंपनी का शेयर भाव आज के कारोबार में 109 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 3.19 बजे 5.14% की बढ़त के साथ 108.45 रुपये पर था। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर को झारखंड के तिलैया में 4000 मेगावॉट की विद्युत परियोजना पर कार्य करने लिये आशय पत्र मिल गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार तेईस कारोबारी सत्रों में निचला सर्किट छूने के बाद मेतास इन्फ्रा के शेयर ने आज लगातार तीसरे दिन ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में आज शुक्रवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव 5% चढ़ कर 59.90 रुपये तक चला गया। खबर है कि हैदराबाद स्थित कुछ कंपनियाँ मेतास इन्फ्रा को हासिल करने की होड़ में आगे चल रही हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में उछाल दिख रही है। कल के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में 50% से अधिक की बढ़त आयी थी। आज के कारोबार में एक समय 92.80 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.44 बजे करीब 11% की उछाल के साथ 87.50 रुपये पर है।
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा ने इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद (बाय-बैक) की नयी योजना की घोषणा की है। कंपनी ने बाय-बैक के लिए 700 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं और बाय-बैक किये जाने वाले शेयरों के लिए 700 रुपये की अधिकतम कीमत तय की है।