हल्दी वायदा (सितम्बर) की कीमतों के 5,750-6,050 रुपये के दायरे में मजबूत होने की संभावना है और कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है।
हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 6,400-6,565 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हल्दी वायदा (सितम्बर) की कीमतों में 5,860 रुपये के पास अड़चन के साथ 5,730-5,650 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है।
हल्दी वायदा की कीमतें पिछले सप्ताह के दौरान दर्ज बढ़त को बनाये रखने में सक्षम नहीं हो सकती है क्योंकि माँग की तस्वीर इतनी मजबूत नहीं है कि यह कीमतों में आगे भी इजाफा कर सके।
हल्दी वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 6,430-6,500 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हल्दी वायदा (अप्रैल) में निचले स्तर पर खरीदारी की कारण शॉर्ट कवरिंग हो सकती है और कीमतों को 7,050 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है।
हाजिर बाजारों से नकारात्मक संकेत के कारण हल्दी वायदा (नवम्बर) की कीमतों में 5,700 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है।
हल्दी वायदा (अक्टूबर) की कीमतें एक महीने के निचले स्तर के नजदीक कारोबार कर रही हैं और कीमतें यदि 6,030 रुपये के स्तर से नीचे टूटती है तो आगे 5,800-5,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
हल्दी वायदा (सितम्बर) की कीमतों में उच्च स्तर से 6,050 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है।
Page 106 of 109