
कमिंस इंडिया (Cummins India) ने कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) की घोषणा कर दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 04 फरवरी 2014 को हुई बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए 250% अंतरिम लाभांश की घोषणा की है यानी शेयरधारकों को 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 5 रुपये बतौर अंतरिम लाभांश अदा किया जायेगा।
बीएसई में आज कमिंस इंडिया का शेयर 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 441 रुपये पर रहा। आज के कारोबार में यह ऊपर की ओर 445 रुपये और नीचे की ओर 436 रुपये तक गया। सोमवार को बीएसई पर यह शेयर 440.75 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2014)
Add comment