
वार्षिक आधार पर कम्प्यूएज इन्फोकॉम (Compuage Infocom) का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 के 12.10 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 14.90 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ में गिरावट आयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 2.69 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.83 करोड़ रुपये था। इसके अलावा तिमाही और वार्षिक आधार पर कंपनी की आय में वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की आय 2,378.82 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 3,107.29 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 1,001.43 करोड़ रुपये रही, जो कि पछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 647.71 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कम्प्यूएज इन्फोकॉम का शेयर शुक्रवार के 139.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को गिरावट के साथ 138.50 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 140.00 रुपये और निचला स्तर 136.50 रुपये रहा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 1.20 रुपये (0.86%) की गिरावट के साथ 138.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)
Add comment