महँगाई नरम होकर 5.4% पर आयी, आवासीय कीमतें 13% की सीएजीआर से बढ़ीं
महँगाई, वस्तुओं और सेवाओं के साधारण मूल्य में धीरे-धीरे बढ़ोतरी ने समय के साथ मुद्रा की क्रय शक्ति खत्म कर दी। एनारॉक के अध्ययन में पता चला है कि महँगाई के दबाव के बीच अपनी पूँजी का संचय और उसमें वृद्धि चाहने वाले निवेशकों के लिए रियल एस्टेट इस खतरनाक लेकिन अपरिहार्य डायनेमिक के विरुद्ध लोकप्रिय बचाव के रूप में उभरा है।