राहत योजना की उम्मीद में चढ़े अमेरिकी बाजार
बेरोजगारी की दर से संबंधित खराब रिपोर्ट आने के बावजूद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहा और डॉव जोंस में 217 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। आज सोमवार की सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। अमेरिकी श्रम विभाग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2009 के जनवरी महीने में तकरीबन 6 लाख लोगों को अपनी नौकरियाँ गँवानी पड़ीं।
अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 21% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा कैलेंडर साल 2008 में 1402 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कैलेंडर साल 2007 में यह 1769 करोड़ रुपये था। कैलेंडर साल 2008 में कंपनी का सालाना कारोबार 6235 करोड़ रुपये का रहा, जबकि कैलेंडर साल 2007 में सालाना कारोबार 5631 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 50% के अंतिम लाभांश की घोषणा भी की है। कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 1 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश दिया जाएगा। इस तरह अब कुल लाभांश 110% हो गया है। कंपनी ने पहले भी 60% अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की थी।