डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) का शेयर 2% बढ़ा
दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) का शेयर आज मंगलवार को 2% तक की बढ़त के साथ 3,827 रुपये के स्तर पर पहुँच गया। डॉ. रेड्डीज ने जेनेरिक मेमंटाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (generic memantine hydrochloride tablets) को अमेरिकी बाजार में उतारा है, जिसके चलते आज के कारोबार में इसके शेयर में यह तेजी आयी।