अक्टूबर में थोक महँगाई (WPI) थोड़ा बढ़ कर -3.81% पर
अक्टूबर 2015 के महीने में थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index) पर आधारित महँगाई दर (Inflation) सितंबर 2015 के -4.54% की तुलना में थोड़ा बढ़ कर -3.81% रही है, हालाँकि अब यह शून्य से काफी नीचे ही चल रही है।