डीएलएफ (DLF) के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई डीएलएफ ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी (DGHL) ने सिल्वर लिंक रिसॉर्ट्स (SRL) में अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है।
संवत 2081 में पूरे साल बाजार थका रहा, पर बीतते-बीतते यह संवत एक नया जोश देते हुए जा रहा है। अभी हाल तक बाजार में सभी यह चर्चा कर रहे थे कि पिछली दीपावली से इस दीपावली तक तो बाजार में नुकसान ही है, या पैसे नहीं बने।
आम लोग खुश हैं कि जीएसटी कम होने से चीजें सस्ती होंगी। महँगाई दर घटने वाला सस्तापन नहीं, असल में आपको पहले से कम पैसे खर्च करके सामान मिलेंगे। और सस्ता होने वाले सामानों की सूची बहुत लंबी है, अमीर-गरीब सबको फायदा मिलने जा रहा है।