मार्च तिमाही में 10% गिर गया भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में मिला-जुला प्रदर्शन दर्ज किया। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक की कुल ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 12.4% रही, जो उद्योग के औसत के अनुरूप है। दूसरी ओर बैंक का शुद्ध लाभ इस दौरान साल भर पहले की तुलना में 10% कम हो गया।