शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों में सुस्त कारोबार देखा गया। कल प्रेसिडेंट डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहे। अमेरिकी बाइडेन के यूक्रेन के औचक दौरे के बाद रूसी संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शांति बहाल करने के लिए सभी तरह के प्रयास करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि युद्ध के मोर्चे पर रूस को हराना आसान नहीं है।

 यूरोप में सुस्त, दायरे का कारोबार देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह मजबूती देर तक टिक नहीं सकी। कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में उचार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सरकारी बैंक, रियल्टी आईटी और एनर्जी शेयरों पर ज्यादा दबाव देखा गया।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,584 का निचला स्तर जबकि 60,976 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,800 का निचला स्तर जबकि 17,925 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,508 का निचला स्तर जबकि 40,946 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.03% या 19 अंक गिर कर 60,673 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.10% या 18 अंक गिर कर 17,827 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.07% या 28 अंक गिर कर 40,673 पर बंद हुआ। निफ्टी में करीब 30 अंकों का मामूली सुधार देखा गया। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 100 अंकों का सुधार देखा गया। निफ्टी बैंक में 173 अंकों का सुधार देखा गया।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 0.62%, एनटीपीसी (NTPC) 3.19%, ब्रिटानिया 1.11% और टाटा स्टील 0.71% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 3.11%, अपोलो हॉस्पिटल 2.35%, कोल इंडिया 1.95% और बजाज ऑटो 1.71% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में पावर से जुड़े शेयरों में बढ़िया कारोबार देखा गया। सरकार का आयातित कोल से चलने वाले पावर प्लांट को गर्मी के मौसम में पावर की मांग को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता के साथ काम करने के आदेश के बाद पावर शेयरों में उछाल दिखा। आईईएक्स (IEX) 4.20% और टाटा पावर 2.04% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज भी भारी बिकवाली देखी गई। अदाणी विलमर 4.41%, अदाणी ट्रांसमिशन 5%, अदाणी टोटल गैस 5% और अदाणी ग्रीन एनर्जी 5% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें शिल्पा मेडिकेयर 9.12%, जेनसार टेक 8.20%, रत्नामणि मेटल 4.82% और सिंफनी 4.71% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया 6.22%, यूको बैंक 5.1%, प्रेस्टिज एस्टेट 5.26% और एबी फैशन 4.75% तक के बड़े नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 21 फरवरी, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"