शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार के 8 दिन की गिरावट पर विराम, सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। एक दिन की राहत के बाद अमेरिकी बाजारों में फिर गिरावट देखी गई। डाओ 230 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। डाओ जोंस ने इस साल की पूरी बढ़त गंवाई।

 नैस्डैक पर 11 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली। दरें बढ़ने के डर से बाजार में गिरावट जारी है। फरवरी में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। फरवरी में डाओ जोंस में 4.2%, नैस्डैक 11.1% और एसऐंडपी (S&P) 500 में 2.6% की गिरावट रही। यूरोप के बाजारों में भी कमजोरी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। भारतीय बाजार में लगातार आठवें दिन की बिकवाली का दौर थम गया और सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल और सरकारी बैंकों में खरीदारी से बाजार को ज्यादा सहारा मिला।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,109 का निचला स्तर जबकि 59,475 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,345 का निचला स्तर जबकि 17,468 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,342 का निचला स्तर जबकि 40,725 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.76% या 449 अंक चढ़ कर 59,411 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.85% या 147 अंक चढ़ कर 17,451 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 17,300 के नीचे भी फिसला। निफ्टी बैंक 1.07% या 429 अंक चढ़ कर 40,698 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.47%, यूपीएल (UPL) 2.75%, एसबीआई (SBI) 2.66% और ऐक्सिस बैंक 2.49% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। ऐक्सिस बैंक की ओर से सिटी बैंक के कंज्यूमर कारोबार का अधिग्रहण आज से प्रभावी होने के कारण शेयर में तेजी दिखी। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 0.75%, ब्रिटानिया 1.84%, पावर ग्रिड 1.51% और बीपीसीएल (BPCL) 0.46% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

कारोबारी सत्र के दौरान फोकस में रहने वाले शेयरों में रेन इंडस्ट्रीज 8.50% और डेल्टा कॉर्प 5% की मजबूती के साथ बंद हुए। रेन इंडस्ट्रीज में नतीजों के बाद की रैली आज भी जारी रही। मेटल शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। नाल्को (NALCO) 5.62%, हिन्दुस्तान कॉपर 5.50%, कल्याणी फोर्ज 4.66% और वेदांता 3.82% तक चढ़ कर बंद हुए। वेदांता में आज खरीदारी की वजह कंपनी की सफाई के बाद देखने को मिली जिसमें कंपनी ने पिछले 11 महीनों में शुद्ध कर्ज में 200 करोड़ डॉलर की कमी की है। साथ ही जून 2023 के बकाये के भुगतान पर भी मैनेजमेंट आश्वस्त दिखा।

सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। बैंक ऑफ इंडिया 4.52%, पंजाब नेशनल बैंक 3.72%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 3.28% और बैंक ऑफ बड़ौदा 3.40% तक की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा तेजी भरे बाजार में जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी उसमें त्रिवेणी टर्बाइन 8.61%, पोली मेडिक्योर 7.70%, जेके लक्ष्मी सीमेंट 6.33% और सोनाटा सॉफ्टवेयर 6.15% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में आज कमजोरी देखी गई उसमें शोभा लिमिटेड 2.99%, जीएमएम फॉडलर 3.07%, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 2.48% और शीला फोम 2.59% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। होजियरी शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। रुपा ऐंड कंपनी का शेयर 15.51% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं डॉलर इंडस्ट्रीज 11.26% बढ़त के साथ बंद हुआ। लक्स इंडस्ट्रीज में भी 3.69% तक का उछाल देखा गया।  

(शेयर मंथन, 01 मार्च, 2023)

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"