बाजार में लोअर टॉप की संरचना, अहम स्तरों को समझकर लें निर्णय : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक तकनीकी नजरिये से देखें तो बाजार में ऊपरी स्तरों पर निरंतर बिकवली का दबाव बना हुआ है और दैनिक चार्ट पर लोअर टॉप की संरचना बनी है, जो कि नकारात्मक है।