कॉटन की कीमतों में अधिक खरीदारी के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट
कॉटन वायदा (जुलाई) का अधिक खरीदारी के दायरे में कारोबार हो रहा है और मॉनसून के आगे बढ़ने के साथ इसके 25,000 रुपये के स्तर तक गिरावट होने की उम्मीद है।
कॉटन वायदा (जुलाई) का अधिक खरीदारी के दायरे में कारोबार हो रहा है और मॉनसून के आगे बढ़ने के साथ इसके 25,000 रुपये के स्तर तक गिरावट होने की उम्मीद है।
सोयाबीन वायदा (अगस्त) की कीमतें अब तक के उच्च स्तर 7,777 रुपये के करीब कारोबार कर रही है और कम क्षेत्रा में खेती के कारण कीमतों में 8,000-8,500 रुपये तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
हल्दी वायदा (अगस्त) की कीमतें पिछले सप्ताह के निचले स्तर 7,134 रुपये से बढ़कर 7,400 रुपये के स्तर पर पहुँच गयी हैं, जो ज्यादातर निचले स्तर पर खरीदारी और स्थानीय एवं निर्यात माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद से हुई है।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है। कीमतों को 5,390 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 5,300 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
बेस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 763 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 755 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 47,700 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 47,300 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी की कीमतों में 66,500 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 65,900 रुपये पर सहारा रह सकता है।
कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतें 27,000 रुपये के स्तर को पार एक नयी ऊँचाई पर पहुँच सकती है।
बाजार में भारी खरीदारी के कारण सोयाबीन वायदा (अगस्त) की कीमतें कल लगाताद दूसरे दिन भी ऊपरी सर्किट पर बंद हुई।
कारोबारियों की ओर से मुनाफा वसूली के कारण हल्दी वायदा (अगस्त) की कीमतों में कल 1% की गिरावट हुई है। हल्दी की माँग स्थिर रही और प्राथमिक स्रोतों से आपूर्ति कुछ बेहतर हुई। वारंगल और केसमुद्रम बाजार में हल्दी की सामान्य से अधिक और अच्छी गुणवत्ता की आवक दर्ज की गयी।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (28 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), हैवेल्स इंडिया (Havells India), नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium) के शेयर खरीदने और चोला फाइनेंस (Chola Finance) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
बाजार नियामक सेबी ने सभी रजिस्ट्रार ऐंड ट्रांसफर एजेंटों (आरटीए) को एक साझा मंच (प्लेटफॉर्म) बनाने का निर्देश दिया है।
बीते सप्ताह दो दिनों तक बाजार ने डराया, फिर निवेशकों को राहत की साँस दे दी।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (28 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा कॉफी (Tata Coffee), नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium), सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network), जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) और कोल्टे पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिगरेट, एफएमसीजी, होटल और कागज जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) के कंसोलिडेटेड तिमाही शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 30.2% की वृद्धि हुई है, हालाँकि ठीक पिछली तिमाही की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज हुई है। प्रस्तुत हैं आईटीसी के इन तिमाही नतीजों की मुख्य बातों के पंचसूत्र :
देश के प्रमुख निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के स्टैंडएलोन तिमाही शुद्ध लाभ में 78% की जोरदार वृद्धि हुई है, हालाँकि संपदा गुणवत्ता (Asset Quality) को लेकर कुछ चिंताएँ बनी हैं। प्रस्तुत हैं आईसीआईसीआई बैंक के इन तिमाही नतीजों की मुख्य बातों के पंचसूत्र :
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में वृद्धि का सिलसिला बीते सप्ताह भी जारी रहा।