रियल्टी क्षेत्र के शेयर उछले
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में बढ़त का रुख है। आज सुबह 11.42 बजे बीएसई रियल्टी सूचकांक में 5.11% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल डीएलएफ के शेयर भाव में है, जो 6.4% की बढ़त के साथ 148.85 पर है। इंडियाबुल्स रियल में 6% और यूनिटेक में 5.1% की मजबूती है। अनंतराज इंडस्ट्रीज में 4.8% और एचडीआईएल में 4% और आकृति सिटी में 3.9% की बढ़त है।
अंबरीश बालिगा, वीपी, कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग
राजीव रंजन झा
धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के 9 करोड़ 89 लाख यानी 13.53% शेयर गिरवी रखे गये हैं। टाटा स्टील ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करते हुए बताया है कि कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 45.08% की है। इनमें से 13.19% यानी 9 करोड़ 64 लाख शेयर गिरवी रखे गये हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने भी अपने 25 लाख शेयर गिरवी रखे हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 0.34% है।