निफ्टी के लिए 3,300 पर कड़ी बाधा

राम गुप्ता, प्रेसिडेंट, यूनिकॉन फाइनेंशियल सॉल्यूशंस
आज भारतीय शेयर बाजारों में कोई खास हलचल दिखने की संभावना नहीं है। सेंसेक्स के लिए करीब 10,500 पर और निफ्टी के लिए 3,300 पर कड़ी बाधा दिख रही है। पिछले दिनों बाजारों में आयी मजबूती के बाद आज या कल के कारोबार में मुनाफावसूली हो सकती है।