शेयर मंथन में खोजें

आईईएक्स में जोरदार तेजी के बीच शेयरों को होल्ड करें या बेचें, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

शेयर बाजार में इन दिनों आईईएक्स (IEX) का शेयर खासा चर्चा में रहा और इसकी वजह एपीटीएल (APTEL) से जुड़ी खबरें रहीं। आइए, बाजार विश्लेषक विकास सेठी से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक विकास सेठी कहते है कि एक समय आईईएक्स भी उसी लीग में गिना जाता था, लेकिन नेगेटिव खबरों के बाद इसमें तेज गिरावट आई और स्टॉक लंबे समय तक संभल नहीं पाया। अब, एक कंसोलिडेशन फेज के बाद इसमें फिर से जान आती दिख रही है। मौजूदा हालात में जिन निवेशकों के पास यह शेयर पहले से है, उनके लिए इसमें होल्ड की रणनीति सही लगती है। आगे की दिशा काफी हद तक आने वाले जजमेंट और न्यूज फ्लो पर निर्भर करेगी, लेकिन अगर खबरें पॉजिटिव रहीं, तो यह स्टॉक एक बार फिर निवेशकों को आकर्षित कर सकता है। फंडामेंटल रूप से देखें तो IEX का बिजनेस मॉडल मजबूत है और यह पावर ट्रेडिंग सेगमेंट में लगभग मोनोपॉली जैसी स्थिति रखता है। आम तौर पर एक्सचेंज बिजनेस अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, जैसा कि हमने MCX और BSE जैसे स्टॉक्स में भी देखा है। 

(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख