सेबी सदस्य अनंत नारायण ने दिये म्यूचुअल फंड उद्योग को कई बड़े सुझाव
बाजार नियामक सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण गोपालकृष्णन ने म्यूचुअल फंड कंपनियों और उनकी संस्था एम्फी को निवेशकों की सुरक्षा, म्यूचुअल फंड उद्योग की अच्छी सेहत और बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव से बचाव की तैयारी के लिए कई सुझाव दिये हैं।